This is time for study
नमस्कार प्रिय,
मैं पंकज कुमार(founder- Maya Sharma Charitable Trust) आप सभी को अपने नए मिशन World Education Council में आप सभी का स्वागत करता हूं. इस council का गठन मैने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की कमी को देखते हुए की है. इस मिशन के माध्यम से मैं कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों की पढाई में उपयुक्त मदद देने की कोशिश करुंगा.
आप सभी को मुझे यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि हमारी संस्था जल्द ही अत्यंत पिछड़े गांवों में अपने विद्यालय खोलने जा रही है जिससे जल्द ही गरीव विद्यार्थियों को शोधपरख तथा रोजगार परख शिक्षा दी जाएगी.
हमारा मुख्य लक्ष्य है कि सभी विद्यार्थी अपने मन मुताबिक पढाई कर देश भागीदारी मे अपना योगदान दे सकें
प्रिय! आपको यह भी बताते हुए हमें अपार हर्ष हो रहा है कि हमारी संस्था पूरे विश्व की पहली संस्था है जो अपनी शुरुआत ग्रामीण स्तर में बहुत ही बड़ें स्तर पर कर रही है. इस संस्था के अनेक भाग हैं जो जो विद्यार्थियों की शिक्षा को बेहतर बनाने में लगातार प्रयासरत हैं.
प्रिय! यदि आप भी देश प्रगति में भागीदार बनना चाहते हैं तो हमारी संस्था से जरूर जुड़िए और अपने क्षेत्र के गरीब बच्चों की पुकार हम तक पहुंचाएं.
यदि आपके क्षेत्र में कोई ऐसा विद्यार्थी है जो पढना चाहता है, देश के लिए कुछ करना चाहता है और गरीबी के कारण अपनी पढाई नही कर पा रहा है तो आप उस बच्चे की पूरी जानकारी हम तक भेजें.
देश प्रगति और गरीब विद्यार्थियों के उत्थान हेतु हमसे जरूर जुड़ें.
fallow us at Twitter- StudentLike2014
find us at Facebook- StudetLike
mail me at - info.studetlike2015@gmail.com
- studentlike@yahoo.com
Use my hash tag
#Student_Like_Bhandia
#maya_sharma_charitable_trust
Comments
Post a Comment