Posts

Showing posts from May, 2017

Pankaj is not going to america for show the theory

आखिरकार बुझ गया पंकज की उम्मीदों का दिया आखिर कार पंकज का दुनिया को रोवर थ्योरी देने का सपना एक स्वप्न बनकर ही रह गया उम्मीदों के साये में रहते भारत सरकार से मदद का ख्वाब रह गया  अधूरा  बुझ गया पंकज की उम्मीदों का दिया  आखिर कार स्वप्न ही रह गया  पंकज शर्मा का सपना पंकज ने हाल ही में एक रोवर के मॉडल को  विकसित किया था. युवा वैज्ञानिक पंकज शर्मा का स्वप्न अधूरा रह गया. कल दिनांक 20 मई को भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा पंकज को एक पत्र मिला जिसमें उसे निराशा मिली. उसमें दिया गया कि उसने सरकार से मदद मांगने में काफी देर कर दी. जबकि पंकज के मुताबिक उसने कई बार मा. मुख्यमंत्री, मा. प्रधानमंत्री तथा अन्य मंत्रियों को रोज मेल करता था. उसने अमेरिका जाने के लेटर मिलने के तुरंत बाद ही मेल व पत्र के माध्यम से सरकार को मदद के लिये सूचित किया था पर फिर भी सरकार को ऐसा करना एक प्रश्न चिन्ह बनकर रह गया है.  आखिर अब एक प्रश्न उठना जायज है कि आखिर सरकार पंकज जैसे गरीब प्रतिभावान छात्रों की मदद क्यों नही करना चाहती है? क्या सरकार...

अब पढाई करिये घर बैठे

अब आपको घर से बहर पढने जाने की कोई जरूरत नही. मैने online पढाई की सेवा शुरू कर दी है. यदि कोई भी छात्र पढाई से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहता है तो पूछ सकता है. बस अपने मोबाईल से एक मैसेज॒ ,कर के. यह सेवा whatsapp के अलावा web, Facebook तथा अन्य पोर्टल पर भी उपलब्ध है. अपना नाम(space) whatsappवाला मोबाईल नम्बर (space) पूरा पता (space) स्कूल का नाम (space) अपनी कक्षा भेज दें मोबा. 7497943902 पर. अथवा हमारी ईमेल पर aim.studentlike@gmail. com किसी भी सहायता के लिये विजिट करें www.studentlike2015.wordpress.com अथवा www.studentlikebhandia.blogspot.com अथवा मोबा. 9559517382  पर सम्पर्क करें.

अपनी प्रतिभा दुनिया को दिखाने से वंचित रह गया पंकज

Image
                                               आखिर स्वप्न स्वप्न ही रह गया अधूरा रह गया दुनिया को रोवर थ्योरी बताने का सपना पंकज कुमार शर्मा ने हाल ही में एक रोवर की थ्योरी  को दुनिया समक्ष रखा जिसमें उसने यह बताने की कोशिश की कि कोई भी रोवर बिना अन्तरिक्ष यान के भी पृथ्वी से किसी भी ग्रह पर भेजा जा सकता है तथा उसने यह भी बताया कि वह रोवर बाद में पृथ्वी पर वापस भी आ सकता है. आईये सबसे पहले जानते हैं कि रोवर क्या होते हैं तथा इनके क्या कार्य होते हैं- र...

आवश्यक सूचना

Image
अब पढाई की चिंता छोड़िये क्योकि अब आ गयी है पढाई को खेल खेल में सिखाने वाली संस्था Student Like यह संस्था  आपको पढायेगी online, वह भी Facebook , website से. किसी भी तरह की जानकारी के लिये  तुरंत  सम्पर्क करे Visit www.studentlike2015.wordpress.com Mail me :- Aim.studentlike@gmail.com यदि आप अपनी कोई खबर छपवाना चाहते हैं तो भी सम्पर्क करें.  के बारे में online advertising कराना चाहतेहैं तो भी सम्पर्क करें. सारी  सुविधायें शून्य° खर्च पर उपलब्ध हैं. ° ध्यान दें दान के उद्देश्य से आपसे मात्र ₹150 लिये जायेंगे. धन्यवाद