Pankaj is not going to america for show the theory
आखिरकार बुझ गया पंकज की उम्मीदों का दिया आखिर कार पंकज का दुनिया को रोवर थ्योरी देने का सपना एक स्वप्न बनकर ही रह गया उम्मीदों के साये में रहते भारत सरकार से मदद का ख्वाब रह गया अधूरा बुझ गया पंकज की उम्मीदों का दिया आखिर कार स्वप्न ही रह गया पंकज शर्मा का सपना पंकज ने हाल ही में एक रोवर के मॉडल को विकसित किया था. युवा वैज्ञानिक पंकज शर्मा का स्वप्न अधूरा रह गया. कल दिनांक 20 मई को भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा पंकज को एक पत्र मिला जिसमें उसे निराशा मिली. उसमें दिया गया कि उसने सरकार से मदद मांगने में काफी देर कर दी. जबकि पंकज के मुताबिक उसने कई बार मा. मुख्यमंत्री, मा. प्रधानमंत्री तथा अन्य मंत्रियों को रोज मेल करता था. उसने अमेरिका जाने के लेटर मिलने के तुरंत बाद ही मेल व पत्र के माध्यम से सरकार को मदद के लिये सूचित किया था पर फिर भी सरकार को ऐसा करना एक प्रश्न चिन्ह बनकर रह गया है. आखिर अब एक प्रश्न उठना जायज है कि आखिर सरकार पंकज जैसे गरीब प्रतिभावान छात्रों की मदद क्यों नही करना चाहती है? क्या सरकार...